पाकिस्तान कश्मीरी युवाओं को आतंकवाद की ओर खींचने के लिए सोशल मीडिया का कर रहा है इस्तेमाल: सेना

By भाषा | Published: February 8, 2019 02:04 AM2019-02-08T02:04:25+5:302019-02-08T02:04:25+5:30

सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना घाटी के युवाओं को आतंकवाद से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया के मंचों का इस्तेमाल कर रही है।

Pakistan is using social media to attract Kashmiri youth to terrorism: Army | पाकिस्तान कश्मीरी युवाओं को आतंकवाद की ओर खींचने के लिए सोशल मीडिया का कर रहा है इस्तेमाल: सेना

सांकेतिक तस्वीर

उत्तरी कमान के जनरल अफसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट रणबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना जम्मू कश्मीर के युवाओं को आतंकवाद की ओर खींचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवाद के बुनियादी ढांचे अब भी बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में शांति और स्थायित्व को बिगाड़ने के लिए जनमत को बदलने के लिए चर्चा और विमर्श विकसित करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए चिंता का विषय है। हमारा ध्यान इस पर है। ’’ 

सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना घाटी के युवाओं को आतंकवाद से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया के मंचों का इस्तेमाल कर रही है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कट्टरपंथ फैलाया जाना न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में चिंता का एक विषय है।’’ 

Web Title: Pakistan is using social media to attract Kashmiri youth to terrorism: Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे