आज ही के दिन पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री की हुई थी हत्या, जानिए इतिहास में 16 अक्टूबर क्यों है खास

By भाषा | Published: October 16, 2018 07:19 AM2018-10-16T07:19:12+5:302018-10-16T07:19:12+5:30

16th October in Indian and World History: अभिनेत्री और बीजेपी नेता हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है। आज ही के दिन पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

pakistan first prime minister liaquat ali khan was killed today know 16 October history | आज ही के दिन पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री की हुई थी हत्या, जानिए इतिहास में 16 अक्टूबर क्यों है खास

पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाक़त अली ख़ान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर: साल के दसवें महीने का यह 16वां दिन बंगाल के बंटवारे की दुखद घटना से जुड़ा है। 16 अक्टूबर 1905 को हुआ बंगाल का विभाजन राष्ट्रीयता के इतिहास में एक मोड़ ले आया और इसका हर ओर भारी विरोध हुआ। इस दिन को विरोध दिवस के रूप में मनाया गया और ढेरों जुलूस निकाले गए और हर तरफ वन्दे मातरम् के नारे गूँज उठे।

दरअसल बंगाल का विभाजन जैसे पूरे देश को एक करने का काम कर गया और स्कूल कालेज से लेकर नुक्कड़ चौराहों पर विरोध प्रदर्शन किए गए। इस दौरान विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार की आंधी ने अंग्रेज सरकार को हिलाकर रख दिया। बाद में इस फैसले को वापस लेने का फैसला किया गया, लेकिन अंग्रेजों के खिलाफ विरोध की जो लहर उठी थी वह और बलवती होती रही।

देश दुनिया के इतिहास में 16 अक्टूबर की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1788 : मराठों ने शाह आलम को दिल्ली की गद्दी पर बिठाया।

1868 : डेनमार्क ने निकोबार द्वीप समूह के अधिकार ब्रिटेन को बेचे और इसके साथ ही भारतीय उपमहाद्वीप से डेनमार्क के दखल का आखरी निशान भी मिट गया।

1905 : भारत के तत्कालीन वायसराय लार्ड कर्जन के आदेश पर बंगाल का विभाजन कर दिया गया।

1942 : बंगाल में आए प्रलयंकारी तूफान में 40 हजार लोगों की मौत।

1944: भारतीय शास्त्रीय संगीत के बनारस घराना के मशहूर तबला वादक लच्छू महाराज का जन्म।

1948 : हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा हेमा मालिनी का जन्मदिन।

1951: आधुनिक पाकिस्तान की स्थापना में योगदान देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लियाकत अली की एक जनसभा के दौरान हत्या कर दी गई।

1964 : परमाणु स्पर्धा में शामिल होने को उत्सुक चीन ने अपने पहले परमाणु बम का सफल परीक्षण किया।

1968 : हर गोबिन्द खुराना को मेडिसिन के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानति किया गया।

1978 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान में फैसलाबाद टेस्ट से अपने क्रिकेट जीवन की शुरूआत की । 

1996 : ब्रिटिश सरकार ने डनब्लेन नरसंहार के बाद देश में लगभग हर तरह की हैंडगन पर रोक लगाने की योजना का खुलासा किया।

English summary :
16th October in Indian and World History. Here is the important events and facts in Indian and World history that happened on 16th October. From Bengal division, Pakistan first Prime Minister Liaquat Ali Khan assasination to Bollywood 'Dream Girl' Hema Malini birthday and Kapil Dev Test Debut in Indian Cricket History, here some important events of 16th October history.


Web Title: pakistan first prime minister liaquat ali khan was killed today know 16 October history

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे