पाकिस्तान 400 से ज्यादा आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ कराने की ताक में, सीमा पार कई लॉन्च पैड किए तैयार

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 30, 2020 01:44 PM2020-07-30T13:44:55+5:302020-07-30T13:50:03+5:30

पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और इस दौरान वह आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटा है। सूत्रों के अनुसार कई तालिबानी आतंकियों को भी पाक सेना कश्मीर में भेजने की कोशिश में जुटी है।

Pakistan army preparing to push more than 400 terrorists into jammu Kashmir | पाकिस्तान 400 से ज्यादा आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ कराने की ताक में, सीमा पार कई लॉन्च पैड किए तैयार

कश्मीर में आतंकियों को भेजने की कोशिश में लगा है पाकिस्तान (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान करीब 400 आतंकियों को घुसपैठ कराने की कर रहा है कोशिश, इसमें कई तालिबानी आतंकीसूत्रों के अनुसार सीमा पार करीब 27 लॉन्च पैड पाकिस्तान ने तैयार किए हैं, 15 अगस्त से पहले घुसपैठ की है कोशिश

जम्मू: अगर खूफिया अधिकारियों के रहस्योदघाटनों पर विश्वास करें तो पाकिस्तानी सेना 15 अगस्त से पहले किसी भी हाल में 400 से ज्यादा उन आतंकियों को कश्मीर में धकेलना चाहती है जिनमें दो दर्जन से अधिक तालिबानी आतंकी भी शामिल हैं। इन्हें तबाही मचाने का विशेष टास्क दिया गया है। इन आतंकियों की घुसपैठ आसान बनाने की खातिर एलओसी के पास उसने 27 के करीब लॉन्च पैड को भी एक्टिव किया है।

सेना मानती है कि पिछले करीब एक हफ्ते से उन पाकिस्तानी पोस्टों से भारी गोलाबारी की जा रही है जहां यह लांच पैड बनाए गए हैं। यही कारण था कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के निशाने पर भी यही पोस्ट हैं।

इन लांच पैड्स को तबाह करने की खातिर पूरी तरह से युद्ध की तरह का माहौल बना हुआ है। इसमें इस्तेमाल होने वाली मिसाइलों के कारण कई बार यह सवाल उठता था कि आखिर वह सीजफायर है कहां पर जिसकी घोषणा 26 नवम्बर 2003 को की गई थी।

सिर्फ मिसाइल ही नहीं बल्कि कई इलाकों में अब बोफोर्स भी गरज रही हैं। लेकिन चिंता का विषय वह सूचनाएं हैं जिनमें कहा जा रहा है कि इन सबके बावजूद 35 से 40 आतंकी पिछले तीन महीनों के भीतर घुसने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, इसके प्रति अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि इनमें वे तालिबानी भी शामिल हैं या नहीं जिन्हें आईएसआई ने कश्मीर में खतरनाक हमलों के लिए प्रशिक्षित किया है। 

सूत्र इसकी पुष्टि जरूर करते थे कि दो दर्जन के करीब तालिबानियों को इसके लिए प्रशिक्षण देकर लांच पैडों पर लाया गया है।

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार पाक सेना यूं तो पूरे साल ही एलओसी पर घुसपैठ करवाने को आतुर रहती है पर जून से लेकर 15 अक्तूबर तक के समय का वह इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को धकेलने के लिए इसलिए करती है क्योंकि इस दौरान बर्फ के पिघल जाने से पारंपारिक घुसपैठ के रास्तों से घुसना आसान हो जाता है।

रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, इस बार घुसपैठ के प्रयासों की खास बात यह कही जा सकती है कि पाक सेना एलओसी पर सीजफायर की घोषणा से पहले का माहौल बनाए हुए है। जब वह प्रतिदिन हजारों की संख्या में गोलियां तथा गोलों की बरसात करती थी। इस ओर से भी उसे भरपूर जबाव मिल रहा है जिस कारण उस पार त्राहि त्राहि का माहौल जरूर है। 

Web Title: Pakistan army preparing to push more than 400 terrorists into jammu Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे