कोरोना टीका ले चुके लोगों को करतारपुर साहिब जाने की पाकिस्तान देगा अनुमति, गुरू नानक देव की पुण्यतिथि पर कर सकेंगे दर्शन

By दीप्ती कुमारी | Published: August 22, 2021 03:08 PM2021-08-22T15:08:26+5:302021-08-22T15:38:28+5:30

पाकिस्तान ने कहा कि गुरूनानक देव की पुण्यतिथि पर तीर्थयात्री करतारपुर साहिब की यात्रा कर सकते हैं लेकिन केवल पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को ही अनुमति दी जाएगी ।

pakistan allows vaccinated pilgrims to visit kartarpur at guru nanak devs death anniversary | कोरोना टीका ले चुके लोगों को करतारपुर साहिब जाने की पाकिस्तान देगा अनुमति, गुरू नानक देव की पुण्यतिथि पर कर सकेंगे दर्शन

फोटो - पाकिस्तान में करतारपुर साहिब

Highlightsगुरूनानक देव की पुण्यतिथि पर खुलेगा रहेगा करतारपुर साहिब कॉरिडोरकेवल पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को होगी अनुमतिपाकिस्तान सरकार की ओर से जारी किया गया कोविड प्रोटोकॉल

इस्लामाबाद :  पाकिस्तान सरकार ने रविवार को घोषणा की कि वह सख्त कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत, गुरु नानक देव की पुण्यतिथि पर करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए पूरी तरह से टीकाकरण करने वाले तीर्थयात्रियों को प्रवेश की अनुमति देगा । सरकार ने उन सभी  तीर्थयात्रियों के लिए दिशा-निर्देशों की एक सूची भी जारी की है, जो अगले महीने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में करतारपुर की यात्रा करना चाहते हैं।

एक आधिकारिक बयान में, पाकिस्तान सरकार के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने कहा कि संघीय योजना विकास और विशेष पहल मंत्री असद उमेर ने 10 अगस्त को करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से भारतीय सिख तीर्थयात्रियों की आवाजाही मुद्दे पर चर्चा की ।  कोविड -19 के डेल्टा वैरिएंट  के ज्यादा संक्रमण के बीच, भारत 22 मई से 21 अगस्त तक सी श्रेणी वाले देशों की सूची में रहा और भारत से पाकिस्तान के लिए आवश्यक आवागमन  को केवल अनुमति दी गई।

एनसीओसी की ओर से कहा गया कि यह स्पष्ट किया जाता है कि भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए पाकिस्तान द्वारा करतारपुर कॉरिडोर को कभी भी बंद नहीं किया गया था क्योंकि तीर्थयात्री  धार्मिक पर्यटन के लिए पाकिस्तान जाते रहे।"21 सितंबर के महीने में बाबा गुरु नानक देव की पुण्यतिथि के आगामी सिख में होने धार्मिक आयोजन के मद्देनजर, भारतीय सिखों को निम्नलिखित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर जाने की अनुमति है । 

1. करतारपुर कॉरिडोर/वाघा बॉर्डर से केवल पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्तियों को ही पाकिस्तान में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी ।

2 .पाकिस्तान की यात्रा से पहले नकारात्मक आरटी पीसीआर रिपोर्ट  (अधिकतम 72 घंटे पुराना) जमा कराना होगा ।

3. पाकिस्तान पहुंचने पर अगर आपकी रिपोर्ट आरएटी पॉजिटिव आती है तो उस मामले में, व्यक्ति को भारत वापस कर दिया जाएगा ।

4. गुरुद्वारे में एक बार में अधिकतम 300 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी ।

 

Web Title: pakistan allows vaccinated pilgrims to visit kartarpur at guru nanak devs death anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे