पाकिस्तान का दावाः भारत की 'एयर स्ट्राइक' का जवाब दिया, मार गिराए दो लड़ाकू विमान!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2019 12:06 PM2019-02-27T12:06:46+5:302019-02-27T12:06:46+5:30

भारतीय मीडिया ने सूत्रों के हवाले कहा है कि पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। दोनों सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

Pakistan Air Force jets violated Indian airspace in Rajouri sector, What Pakistani media says | पाकिस्तान का दावाः भारत की 'एयर स्ट्राइक' का जवाब दिया, मार गिराए दो लड़ाकू विमान!

पाकिस्तान का दावाः भारत की 'एयर स्ट्राइक' का जवाब दिया, मार गिराए दो लड़ाकू विमान!

पाकिस्तानी मीडिया ने भारत की एयर स्ट्राइक का जवाब देने का दावा किया है। जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत के दो लड़ाकू विमानों को मार गिरा दिया है। पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर ने भी इसकी पुष्टि की है। पाकिस्तानी फौज ने भी दावा किया है कि दो भारतीय फाइटर विमानों को मार गिराया गया है। डीजी आईएसपीआर ने भी कहा है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारतीय विमानों को निशाना साधा और दो विमान मार गिराए। हालांकि भारत सरकार की तरफ से ऐसे किसी हवाई हमले की पुष्टि की नहीं की गई है। भारतीय मीडिया के मुताबिक पाकिस्तानी विमानों ने बम गिराए लेकिन उससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान के एफ16 विमान को मार गिराया है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेज जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, 'एलओसी पारकर पाक सीमा में आए इंडियन एयरफोर्स के विमान को मार गिराया है। एक एयरक्राफ्ट पाक अधिकृत कश्मीर और दूसरा कश्मीर में गिरा। एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार किया गया है।'


पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने जियो न्यूज में कहा, 'हिंदुस्तान ने एक सिविलियन इलाके में बम गिराए। लेकिन पाकिस्तान ने इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों को निशाना बनाया है। पाकिस्तान ने अपने ऐलान को अमली जामा पहना दिया है। पाकिस्तान में भारत को जवाब देने की पॉपुलर डिमांड थी। पाकिस्तान के रिस्पॉन्स का अभी आगाज हुआ है। हिंदुस्तान की तरफ से अगर दोबारा हमले की कोशिश की गई तो जवाब दिया जाएगा।'

पाकिस्तान में आज दोपहर तीन बजे नेशनल कमांड अथॉरिटी की मीटिंग होने वाली है।

Web Title: Pakistan Air Force jets violated Indian airspace in Rajouri sector, What Pakistani media says

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे