स्वतंत्रता दिवस पर पाक सेना प्रमुख ने उगला जहर, कहा- कश्मीर की वास्तविकता नहीं बदल सकता भारत

By भाषा | Published: August 14, 2019 11:40 PM2019-08-14T23:40:09+5:302019-08-14T23:40:09+5:30

भारत ने कहा है कि समय आ गया है कि पाकिस्तान नयी वास्तविकता को स्वीकार कर देश के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करे।

Pak army chief spewed poison on Independence Day, said- India cannot change the reality of Kashmir | स्वतंत्रता दिवस पर पाक सेना प्रमुख ने उगला जहर, कहा- कश्मीर की वास्तविकता नहीं बदल सकता भारत

स्वतंत्रता दिवस पर पाक सेना प्रमुख ने उगला जहर, कहा- कश्मीर की वास्तविकता नहीं बदल सकता भारत

Highlightsजनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्तानी सेना "जम्मू-कश्मीर की शुचिता के लिए हर तरह से तैयार हैबाजवा ने कहा राष्ट्रीय कर्तव्य के अनुरूप कश्मीर के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने को हमेशा तैयार रहेगी।

इस्लामाबाद, 14 अगस्तः पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने बुधवार को कहा कि कश्मीर की वास्तविकता न तो 1947 में "कागज के अवैध टुकड़े" से बदली गई थी और न ही "अब या भविष्य में" किसी कार्रवाई से ऐसा किया जा सकता।

'इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस' के महानिदेशक के एक ट्वीट के अनुसार बाजवा ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा, “कश्मीर पर कभी समझौता नहीं हो सकता।" बाजवा ने जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय और भारत द्वारा हाल ही में राज्य से विशेष दर्जा वापस लिये जाने की ओर कथित रूप से इशारा करते हुए कहा, "1947 में कश्मीर की वास्तविकता को न तो कागज के एक गैरकानूनी टुकड़े द्वारा बदला जा सका था और न ही कोई अन्य अब या भविष्य में ऐसा कर सकता।"

दरअसल भारत ने कहा है कि समय आ गया है कि पाकिस्तान नयी वास्तविकता को स्वीकार कर देश के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करे। जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्तानी सेना "जम्मू-कश्मीर की शुचिता के लिए हर तरह से तैयार है" और राष्ट्रीय कर्तव्य के अनुरूप कश्मीर के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने को हमेशा तैयार रहेगी।

Web Title: Pak army chief spewed poison on Independence Day, said- India cannot change the reality of Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे