Padma Awards 2020: जगदीश लाल आहूजा, मोहम्मद शरीफ समेत इन हस्तियों को पद्म श्री अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 25, 2020 08:35 PM2020-01-25T20:35:40+5:302020-01-25T22:27:56+5:30

Padma Shri Awards 2020: लंगर बाबा जगदीश जल आहूजा, मोहम्मद शरीफ, तुलसी गौंड और मुन्ना मास्टर समेत कई लोगों का नाम सूची में शामिल किया गया है।

Padma Shri Awards 2020 list announced 21 people including Jagdish Lal Ahuja, Mohammad Sharif to be honored with Padma Shri Award, see here | Padma Awards 2020: जगदीश लाल आहूजा, मोहम्मद शरीफ समेत इन हस्तियों को पद्म श्री अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट

पद्म अवॉर्ड

71वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार ने पद्म श्री पुरस्कार पाने वालों के नामों की घोषणा कर दी है। सरकार ने इस साल 7 लोगों को पद्म विभूषण, 118 लोगों को पद्म श्री और 16 लोगों को पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें समाजिक कार्यों के लिए कुल 21 लोगों को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

जिसमें लंगर बाबा जगदीश जल आहूजा, मोहम्मद शरीफ, तुलसी गौंड और मुन्ना मास्टर समेत कई लोगों का नाम सूची में शामिल किया गया है। इस बार पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए समाज के क्षेत्र में काम करने वाली कई हस्तियों को चुना गया है।

मोहम्मद शरीफ जिन्हें चाचा शरीफ के नाम से जाना जाता है। जो पेशे से एक साइकिल मैकेनिक है। यह पिछले 25 सालों से हजारों लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं। 


गणतंत्र दिवस पर पद्मश्री से सम्मानित किए जाने वाले अन्य 'अनसंग हीरोज' में तुलसी गौड़ा हैं, जिन्हें पौधों और जड़ी-बूटियों की विविध प्रजातियों के अपने विशाल ज्ञान के कारण 'इनसाइक्लोपीडिया ऑफ फॉरेस्ट' के रूप में जाना जाता है। इन्होंने पिछले 60 वर्षों में हजारों पेड़ लगाए और पोषित किए हैं। 72 साल की उम्र में भी, वह पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाते रहे हैं और पौधों का पोषण करने के लिए आने वाली पीढ़ियों को को अपने ज्ञान को साझा करते हैं।  

Web Title: Padma Shri Awards 2020 list announced 21 people including Jagdish Lal Ahuja, Mohammad Sharif to be honored with Padma Shri Award, see here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे