चिदंबरम जमानत के बाद पहली बार पहुंचे संसद, प्याज के बढ़ते दामों पर कांग्रेस नेताओं के साथ किया प्रदर्शन

By विनीत कुमार | Published: December 5, 2019 11:03 AM2019-12-05T11:03:12+5:302019-12-05T11:08:51+5:30

जेल से बाहर आने के बाद चिदंबरम ने बुधवार शाम कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की और कहा कि वह जेल से बाहर निकलकर खुश हैं। चिदंबरम आज कांग्रेस मुख्यालय में पहली बार संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

P Chidambaram reaches parliament takes part in protest in Parliament premises over onion prices with congress leaders | चिदंबरम जमानत के बाद पहली बार पहुंचे संसद, प्याज के बढ़ते दामों पर कांग्रेस नेताओं के साथ किया प्रदर्शन

प्याज के बढ़ते दाम के खिलाफ ससंद परिसर में प्रदर्शन में शामिल हुए चिदंबरम (फोटो-एएनआई)

Highlightsआईएनएक्स मीडिया केस में जमानत के बाद पहली बार संसद पहुंचे चिदंबरमप्याज के बढ़ते दाम पर केंद्र सरकार पर किया हमला, संसद परिसर में प्रदर्शन में लिया हिस्सा

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद गुरुवार को पहली बार संसद भवन पहुंचे। इसके बाद चिदंबरम ने संसद भवन के परिसर में कांग्रेस नेताओं के साथ प्याज के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया। 106 दिन दिल्ली के तिहाड़ जेल में रहे चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आईएनएक्स मीडिया केस में जमानत दी थी। इसके बाद वे बुधवार शाम उनकी जेल से रिहाई हो सकी थी।

 

जेल से बाहर आने के बाद चिदंबरम ने बुधवार शाम कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और कहा कि वह जेल से बाहर निकलकर खुश हैं। चिदंबरम बुधवार शाम ही तिहाड़ जेल से बाहर आए। जेल से बाहर आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और उनके समर्थन में नारेबाजी की। सूत्रों के मुताबिक चिदंबरम के सोनिया से मिलने के दौरान उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम भी साथ थे। 

जेल से बाहर आने के बाद चिदंबरम आज कांग्रेस मुख्यालय में पहली बार संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आर. भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने बुधवार को 74 वर्षीय पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री को जमानत दी। सीबीआई ने 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में 16 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार किया था।

Web Title: P Chidambaram reaches parliament takes part in protest in Parliament premises over onion prices with congress leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे