मोहम्मद अली जिन्ना पर बवाल: पी चिदंबरम ने बीजेपी पर उठाए सवाल, शत्रुघ्न सिन्हा बोले- 'मेरी जबान फिसल गई थी'

By पल्लवी कुमारी | Published: April 27, 2019 01:59 PM2019-04-27T13:59:12+5:302019-04-27T13:59:12+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी से टिकट ना मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें कांग्रेस ने पटना साहिब से उम्मीदवार बनाया है।

P Chidambaram Comment on Shatrughan Sinha remark Mohd Ali Jinnah, Sinha slip of tongue | मोहम्मद अली जिन्ना पर बवाल: पी चिदंबरम ने बीजेपी पर उठाए सवाल, शत्रुघ्न सिन्हा बोले- 'मेरी जबान फिसल गई थी'

नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)

Highlightsपटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद को चुनौती देंगे।2014 में शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव जीते थे। 

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेता शत्रुघ्न सिन्हा मोहम्मद अली जिन्ना पर बयान देकर चर्चा में हैं।  शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रतिक्रिया दी है। पी चिदंबरम ने कहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने जो भी कहा है वो उनके अपने निजी विचार हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक सभा के दौरान कहा कि देश की आजादी और तरक्की में मोहम्मद अली जिन्ना का भी सबसे बड़ा योगदान है।

 पी चिदंबरम ने कहा, शत्रुघ्न सिन्हा के जो भी विचार हैं, ''उनको उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। लेकिन कुछ दिन पहले वह बीजेपी का हिस्सा थे। तो बीजेपी समझाएं कि वह इतने साल के लिए बीजेपी का हिस्सा क्यों थे? मुझे हर सदस्य (कांग्रेस) का बयान समझाने की जरूरत नहीं है। मैं केवल पार्टी के आधिकारिक पद के लिए बोल सकता हूं।'' 

शत्रुघ्न सिन्हा ने दी सफाई

शत्रुघ्न सिन्हा ने मोहम्मद अली जिन्ना पर बयान देने के बाद सफाई दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को कहा है, ''महात्मा गांधी से लेकर मोहम्मद अली जिन्ना सब कांग्रेस के परिवार के हैं। इसके अलावा मैंने जो भी कहा वो मेरी जबान फिसल गई होगी। मैं मौलाना आजाद कहना चाहता था लेकिन मोहम्मद अली जिन्ना निकल गया।''

शत्रुघ्न सिन्हा ने क्या दिया था बयान 

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था, 'यह कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल से लेकर, मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर, जवाहर लाल नेहरू से लेकर, स्वर्गीय इंदिरा गांधी से लेकर, राजीव गांधी से लेकर, राहुल गांधी से लेकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इनकी पार्टी है, जिनका देश की तरक्की में, देश की आजादी में सबसे बड़ा योगदान हुआ इसलिए हम यहां (कांग्रेस) आए।' 

शत्रुघ्न सिन्हा ने छिंदवाड़ा में सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ का चुनाव प्रचार करने आए थे। इस सीट पर बीजेपी ने नाथन शाह को उम्मीदवार बनाया है। जब सिन्हा ने यह भाषण दिया, मंच पर कमलनाथ और नकुलनाथ मौजूद थे।

शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस ने पटना साहिब से बनाया उम्मीदवार

बीजेपी से टिकट ना मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें कांग्रेस ने पटना साहिब से उम्मीदवार बनाया है। पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद को चुनौती देंगे। 2014 में शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव जीते थे। 

Web Title: P Chidambaram Comment on Shatrughan Sinha remark Mohd Ali Jinnah, Sinha slip of tongue