OYO के होटल ने मुस्लिम युवक और हिन्दू युवती को रूम देने से किया इनकार, बताई ये वजह!

By स्वाति सिंह | Published: October 8, 2019 02:10 PM2019-10-08T14:10:55+5:302019-10-08T14:10:55+5:30

उदयपुर के रहने वाले 31 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ने ओयो ऐप के जरिए जयपुर में स्थित सिल्वार्की होटल बुक किया और उसमें चेक-इन कर रहे थे। असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि एक ट्रेवल ऐप के द्वारा उन्होंने 2 लोगों के लिए एक कमरा बुक किया था।

OYO Hotel refuses to give room to Muslim youth and Hindu girl, explains this reason! | OYO के होटल ने मुस्लिम युवक और हिन्दू युवती को रूम देने से किया इनकार, बताई ये वजह!

OYO के होटल ने मुस्लिम युवक और हिन्दू युवती को रूम देने से किया इनकार, बताई ये वजह!

Highlightsजयपुर के होटल ने एक कपल को कहा कि वह अलग-अलग रूम बुक करें। होटल मैनजमेंट का कहना है कि वह अलग-अलग धर्म के हैं इसलिए वह अलग कमरा लें। 

अलग धर्म होने के चलते जयपुर के होटल ने एक कपल को कहा कि वह अलग-अलग रूम बुक करें। दरअसल, एक मुस्लिम युवक और हिन्दू युवती एक साथ चेक-इन कर रहे थे लेकिन होटल ने साथ कमरा देने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल मैनजमेंट का कहना है कि वह अलग-अलग धर्म के हैं इसलिए वह अलग कमरा लें। 

यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है।  जब उदयपुर के रहने वाले 31 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ने ओयो ऐप के जरिए जयपुर में स्थित सिल्वार्की होटल बुक किया और उसमें चेक-इन कर रहे थे। असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि एक ट्रेवल ऐप के द्वारा उन्होंने 2 लोगों के लिए एक कमरा बुक किया था। लेकिन जब शनिवार को वह वहां पहुंचे तो रिसेप्शन पर उनसे डिटेल मांगी गई। तब रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि आप दोनों अलग-अलग धर्म से हैं तो ऐसे में हम आपको चेक-इन नहीं करने दे सकते।

इसके बाद युवक ने कहा कि इस तरह का कोई नियम नहीं हैं और ना ही इस नियम के बारे में ऐप पर कोई जिक्र किया गया है। युवक ने जब होटल से यह बात लिखित में देने को कही तो उन्होंने मना कर दिया। हालांकि इस घटना के बाद उनके पैसे रिफंड कर दिए गए। 

वहीं, उस होटल के मैनेजर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वह अलग-अलग धर्म के लोगों को साथ में रूकने की मंजूरी नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे होटल पालिसी में है साथ ही हमें स्थनीय पुलिस से भी यह निर्देश मौखिक और लिखित रूप से मिले हैं। हालांकि, होटल ने इस तरह का कोई भी निर्देश नहीं दिखाया।

Web Title: OYO Hotel refuses to give room to Muslim youth and Hindu girl, explains this reason!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jaipurजयपुर