दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किया गया

By भाषा | Updated: September 8, 2021 18:20 IST2021-09-08T18:20:21+5:302021-09-08T18:20:21+5:30

Oxygen production plant set up at Delhi's Batra Hospital | दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किया गया

दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किया गया

नयी दिल्ली, आठ सितंबर दिल्ली में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना करने वाले बत्रा अस्पताल के परिसर में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किया गया है।

पांच सौ लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) उत्पादन क्षमता वाला ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने वाली कंपनी ने बुधवार को कहा कि इससे अस्पताल के लगभग 150 बिस्तरों पर ऑक्सीजन आपूर्ति की उम्मीद है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ''इसमें लगभग 500 बिस्तरों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की क्षमता है।''

दिल्ली ने अप्रैल-मई में महामारी की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई थी।

तुगलकाबाद औद्योगित क्षेत्र में स्थित बत्रा अस्पताल में एक मई को ऑक्सीजन की कमी से आठ लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen production plant set up at Delhi's Batra Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे