ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने केरल, तमिलनाडु को 2114.21 एमटी ऑक्सीजन पहुंचायी

By भाषा | Updated: May 30, 2021 15:11 IST2021-05-30T15:11:30+5:302021-05-30T15:11:30+5:30

Oxygen Express trains carried 2114.21 MT Oxygen to Kerala, Tamil Nadu | ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने केरल, तमिलनाडु को 2114.21 एमटी ऑक्सीजन पहुंचायी

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने केरल, तमिलनाडु को 2114.21 एमटी ऑक्सीजन पहुंचायी

तिरुवंनतपुरम, 30 मई दक्षिण रेलवे से कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान तमिलनाडु तथा केरल को 32 ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनों के जरिए 2114.21 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति की।

रेलवे ने शनिवार को यहां एक बयान में कहा कि तीन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने केरल को 380.2 मीट्रिक टन (एमटी) ऑक्सीजन की आपूर्ति की।

उसने बताया कि राउरकेला (ओडिशा) से तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 27 मई को कोच्चि पहुंची।

वहीं, 29 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने तमिलनाडु को 1734.01 एमटी एलएमओ की आपूर्ति की।

उसने बताया कि आखिरी दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 29 मई को 116.85 एमटी जीवनदायिनी गैस लेकर तमिलनाडु में पहुंचीं।

भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न राज्यों में 1237 से अधिक टैंकरों में 20,770 एमटी से अधिक एलएमओ भेजी है।

अभी तक 305 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं।

रेलवे ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल 614 एमटी ऑक्सीजन, उत्तर प्रदेश में तकरीबन 3731 एमटी, मध्य प्रदेश में 656 एमटी, दिल्ली में 5327 एमटी, हरियाणा में 1967 एमटी, राजस्थान में 98 एमटी, कर्नाटक में 1994 एमटी, उत्तराखंड में 320 एमटी, तमिलनाडु में 1734.01 एमटी, आंध्र प्रदेश में 1668 एमटी, पंजाब में 225 एमटी, केरल में 380.2 एमटी, तेलंगाना में 1770 एमटी, झारखंड में 38 एमटी और असम में 240 एमटी ऑक्सीजन भेजी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen Express trains carried 2114.21 MT Oxygen to Kerala, Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे