ऑक्सीजन एक्सप्रेस: देशभर में करीब 4,200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई

By भाषा | Published: May 9, 2021 05:39 PM2021-05-09T17:39:50+5:302021-05-09T17:39:50+5:30

Oxygen Express: Around 4,200 metric tonnes of liquid medical oxygen supplied across the country | ऑक्सीजन एक्सप्रेस: देशभर में करीब 4,200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई

ऑक्सीजन एक्सप्रेस: देशभर में करीब 4,200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई

नयी दिल्ली, नौ मई रेलवे ने 19 अप्रैल से लेकर अब तक 268 टैंकर के जरिए देश के विभिन्न राज्यों को करीब 4200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। राष्ट्रीय परिवाहक ने रविवार को यह जानकारी दी।

रेलवे ने कहा कि अब तक 68 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक महाराष्ट्र में 293 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई जबकि उत्तर प्रदेश में 1230 टन, मध्य प्रदेश में 271 टन, हरियाणा में 555 टन, तेलंगाना में 123 टन, राजस्थान में 40 टन और दिल्ली में 1679 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।

रेलवे ने रविवार को कानपुर में 80 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की।

रेलवे ने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन लेकर अन्य ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन रविवार रात को अपनी यात्रा शुरू कर सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen Express: Around 4,200 metric tonnes of liquid medical oxygen supplied across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे