दिल्ली में शुक्रवार को 9,200 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए

By भाषा | Updated: February 5, 2021 23:20 IST2021-02-05T23:20:37+5:302021-02-05T23:20:37+5:30

Over 9,200 health workers were vaccinated by Kovid-19 in Delhi on Friday. | दिल्ली में शुक्रवार को 9,200 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए

दिल्ली में शुक्रवार को 9,200 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए

नयी दिल्ली, पांच फरवरी टीकाकरण अभियान के तीसरे सप्ताह में शुक्रवार को दिल्ली में 9,200 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए।

सूत्रों ने बताया कि अब अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए भी शनिवार से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। उनमें पुलिस, नागरिक सुरक्षा कर्मी, जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि साथ ही, अब सप्ताह में छह दिन यानी सोमवार से लेकर शनिवार तक टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है, जबकि यह पहले सिर्फ चार दिन- सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को ही होता था।

टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होने के बाद अभियान की गति बीच में धीमी पड़ गई थी, लेकिन यह पिछले कई दिनों से धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि पांच फरवरी को टीकाकरण की लक्षित संख्या 18,400 थी, लेकिन 9216 लोगों को ही टीके लगाए गए, जो लक्षित संख्या का करीब 50 प्रतिशत है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "आज, 9,216 लोगों को कोरोना वायरस के टीके लगाए गए और 12 व्यक्तियों पर टीकाकरण के बाद इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता नजर आया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 9,200 health workers were vaccinated by Kovid-19 in Delhi on Friday.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे