कांग्रेस का दावा, बीते पांच सालों में दिल्ली में प्रदूषण संबंधी बीमारियों से 60 हजार से अधिक लोगों की मौत

By भाषा | Published: January 4, 2020 06:13 PM2020-01-04T18:13:07+5:302020-01-04T18:13:07+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को यह कहकर अपमानित किया कि वे 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली में पांच लाख की मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिए आते हैं। 

Over 60 thousand people died of pollution related diseases in Delhi in last five years: Congress | कांग्रेस का दावा, बीते पांच सालों में दिल्ली में प्रदूषण संबंधी बीमारियों से 60 हजार से अधिक लोगों की मौत

पिछले पांच वर्षों में लगभग 61,500 लोगों की सांस लेने में आ रही समस्याओं के कारण मृत्यु हो गई।

Highlightsपिछले पांच वर्षों में प्रदूषण संबंधी बीमारियों से 60 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने यह दावा किया है

 दिल्लीकांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने शनिवार को दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले पांच वर्षों में प्रदूषण संबंधी बीमारियों से 60 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है।

उन्होंने पूर्वांचलियों की एक मंडली को संबोधित करते हुए कहा, "शायद आपको पता ना हो हो लेकिन पिछले पांच वर्षों में लगभग 61,500 लोगों की सांस लेने में आ रही समस्याओं के कारण मृत्यु हो गई। दिल्ली में प्रदूषण ने हर सीमा पार कर ली है।"

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को यह कहकर अपमानित किया कि वे 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली में पांच लाख की मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिए आते हैं। 

Web Title: Over 60 thousand people died of pollution related diseases in Delhi in last five years: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे