निवर्तमान सीआरपीएफ प्रमुख, डीओपीटी के पूर्व सचिव पुडुचेरी की उपराज्यपाल के सलाहकार नियुक्त

By भाषा | Updated: February 26, 2021 20:20 IST2021-02-26T20:20:25+5:302021-02-26T20:20:25+5:30

Outgoing CRPF chief, former DoPT secretary Puducherry appointed Advisor to Lieutenant Governor | निवर्तमान सीआरपीएफ प्रमुख, डीओपीटी के पूर्व सचिव पुडुचेरी की उपराज्यपाल के सलाहकार नियुक्त

निवर्तमान सीआरपीएफ प्रमुख, डीओपीटी के पूर्व सचिव पुडुचेरी की उपराज्यपाल के सलाहकार नियुक्त

नयी दिल्ली, 26 फरवरी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि निवर्तमान सीआरपीएफ प्रमुख ए पी माहेश्वरी और पूर्व डीओपीटी सचिव सी चंद्रमौली को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसई सौंदराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सौंदराजन को पुडुचेरी की उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार पिछले सप्ताह राष्ट्रपति के एक आदेश पर किरण बेदी को उपराज्यपाल के पद से हटाने के बाद दिया गया था।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दोनों नियुक्तियां ‘‘तत्काल प्रभाव’’ से की जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश काडर के 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी माहेश्वरी 28 फरवरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त होंगे। वह इससे पहले गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के रूप में कार्य कर चुके हैं।

तमिलनाडु काडर के 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी चंद्रमौली इससे पहले महापंजीयक (रजिस्ट्रार जनरल) और देश के जनगणना आयुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं। वह पिछले साल सितंबर में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।

देश में आखिरी जनगणना कवायद चंद्रमौली के कार्यकाल के दौरान 2011 में की गई थी।

पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है क्योंकि विश्वास मत से पहले वी नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा इस सप्ताह के शुरू में इस्तीफा देने के बाद विधानसभा को निलंबित रखा गया है।

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पुडुचेरी, असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Outgoing CRPF chief, former DoPT secretary Puducherry appointed Advisor to Lieutenant Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे