भुवनेश्वर के बाहर मिली सिर कटी लाश की शिनाख्त हुई, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 11, 2021 22:12 IST2021-02-11T22:12:39+5:302021-02-11T22:12:39+5:30

Out of Bhubaneswar, the head corpse was identified, two arrested | भुवनेश्वर के बाहर मिली सिर कटी लाश की शिनाख्त हुई, दो गिरफ्तार

भुवनेश्वर के बाहर मिली सिर कटी लाश की शिनाख्त हुई, दो गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 11 फरवरी ओडिशा के भुवनेश्वर शहर के बाहरी क्षेत्र में चार फरवरी को पाई गई एक महिला की सिर कटी लाश की शिनाख्त बृहस्पतिवार को हुई और उसकी हत्या के संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त एस सारंगी ने कहा कि मृतका 28 वर्षीय युवती थी जो भुवनेश्वर में मंचेश्वर पुलिस थानांतर्गत झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में रहती थी।

सारंगी ने कहा कि युवती गंजाम जिले की निवासी थी।

उन्होंने कहा कि विवाह से संबंधित विवाद, महिला की हत्या के पीछे का कारण हो सकता है।

उन्होंने कहा कि महिला का शव जिस स्थान पर पाया गया वहां से दो किलोमीटर की दूरी पर उसका सिर मिला था।

सारंगी ने कहा कि गंजाम से भुवनेश्वर आने के बाद महिला एक व्यक्ति के साथ ‘लिव-इन’ संबंध में रह रही थी।

बाद में उसने एक अन्य व्यक्ति से शादी कर ली।

अधिकारी ने कहा कि शादी के कुछ दिन बाद महिला अपने लिव इन पार्टनर के पास चली गई लेकिन उसने महिला की हत्या कर दी।

अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति ने महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने एक दोस्त को बुलाया था।

उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को नयागढ़ जिले के दासपल्ला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Out of Bhubaneswar, the head corpse was identified, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे