पर्यवेक्षक के रूप में पद का दुरूपयोग करने पर आईएस अधिकारी को निलंबित करने का आदेश

By भाषा | Updated: March 24, 2021 22:23 IST2021-03-24T22:23:26+5:302021-03-24T22:23:26+5:30

Order to suspend IS officer for misusing his position as supervisor | पर्यवेक्षक के रूप में पद का दुरूपयोग करने पर आईएस अधिकारी को निलंबित करने का आदेश

पर्यवेक्षक के रूप में पद का दुरूपयोग करने पर आईएस अधिकारी को निलंबित करने का आदेश

नयी दिल्ली, 24 मार्च निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये उत्तर प्रदेश संवर्ग के एक आईएएस अधिकारी को जिले के अधिकारियों के साथ कथित दुर्व्यवहार एवं अपने पद के दुरूपयोग समेत कुछ अन्य आरोपों पर निलंबित करने का आदेश दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को मंगलवार को भेजे पत्र में आयोग ने कहा कि भारतीय सेवा नियमावली के तहत नरेंद्र प्रसाद पांडे के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की जाए।

पत्र में कहा गया है, ‘‘ आईएएस नरेद्र प्रसाद पांडे (उप्र: 2010) को जिले के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार, अपने पद के दुरूपयोग और आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक के लिए अवांछनीय समझे जाने वाले आचरण करने को लेकर तत्काल निलंबित किया जाए।’’

आयोग ने कहा, ‘‘ नरेंद्र प्रसाद पांडे को एक आरोपपत्र जारी किया जाए। ’’

पांडे को पश्चिम बंगाल के काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए समान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। पत्र के अनुसार आयोग को हालांकि ‘‘स्थिति को बिगड़ने से रोकने और पर्यवेक्षक पद की गरिमा बचाने के लिए पांडे के कथित दुर्व्यवहार को लेकर उन्हें हटाना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Order to suspend IS officer for misusing his position as supervisor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे