कोविड-19 मरीजों के उपचार में उपयोगी दवाएं गायब होने के मामले में जांच के आदेश

By भाषा | Updated: June 3, 2021 00:35 IST2021-06-03T00:35:54+5:302021-06-03T00:35:54+5:30

Order for investigation in case of missing medicines useful in the treatment of Kovid-19 patients | कोविड-19 मरीजों के उपचार में उपयोगी दवाएं गायब होने के मामले में जांच के आदेश

कोविड-19 मरीजों के उपचार में उपयोगी दवाएं गायब होने के मामले में जांच के आदेश

कोलकाता, दो जून कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (सीएमसीएच) ने कोविड-19 के गंभीर मरीजों के उपचार में उपयोगी टोसिलिजुमैब के कम से कम 26 टीके गायब होने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

अस्तपाल के स्टोर से गायब हुए इन टीकों की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है।

प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीएमसीएच के एक डॉक्टर, एक नर्स और एक विधायक के इस मामले में संलिप्त होने का शक है और यह विधायक डॉक्टर भी हैं।

इस मामले में कथित तौर पर सीएमसीएच की दो महिला अधिकारियों के बीच हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और सीएमसीएच इस मामले को देख रहा है।

उन्होंने इस मामले में अधिक टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Order for investigation in case of missing medicines useful in the treatment of Kovid-19 patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे