विपक्षी जेडपीएम ने मिजोरम की सेरछिप सीट का उपचुनाव जीता

By भाषा | Published: May 2, 2021 06:52 PM2021-05-02T18:52:22+5:302021-05-02T18:52:22+5:30

Opposition ZPM wins by-election for Serchhip seat of Mizoram | विपक्षी जेडपीएम ने मिजोरम की सेरछिप सीट का उपचुनाव जीता

विपक्षी जेडपीएम ने मिजोरम की सेरछिप सीट का उपचुनाव जीता

एजल, दो मई मिजोरम के सेरछिप विधानसभा सीट के उपचुनाव में रविवार को सत्तारुढ़ दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को चिर प्रतिद्वंदी जेडपीएम के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। जेडपीएम के उम्मीदवार लालडुहोमा ने भारी अंतर से एक बार फिर सीट अपने नाम की।

लालडुहोमा को दल बदल रोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिए जाने की वजह से सेरछिप में उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।

विजेता उम्मीदवार को 8,269 वोट मिले जो कुल 16,595 वोटों का 51 प्रतिशत है जबकि उनके निकटम विरोधी वनलालजाव्मा (एमएनएफ) को 5,319 वोटों से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस उम्मीदवार पी सी लालत्लानसंगा को 2,604 जबकि भाजपा उम्मीदवार लालह्रियात्रेंगा छांग्ते को 250 वोट मिले।

कोविड से जुड़े कड़े प्रोटोकॉल के बीच मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी। गत 17 अप्रैल को हुए उपचुनाव में 83 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition ZPM wins by-election for Serchhip seat of Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे