हरियाणा के मंत्री अनिल विज के पांव धुलवाने वाली तस्वीर पर विपक्ष ने उठाए सवाल

By भाषा | Updated: November 15, 2021 19:38 IST2021-11-15T19:38:46+5:302021-11-15T19:38:46+5:30

Opposition raised questions on the picture of Haryana Minister Anil Vij washing feet | हरियाणा के मंत्री अनिल विज के पांव धुलवाने वाली तस्वीर पर विपक्ष ने उठाए सवाल

हरियाणा के मंत्री अनिल विज के पांव धुलवाने वाली तस्वीर पर विपक्ष ने उठाए सवाल

जींद (हरियाणा),15 नवंबर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की दो तस्वीरों को लेकर विवाद हो रहा है और विपक्ष इन तस्वीरों को लेकर मंत्री पर निशाना साध रहा है।

जिन तस्वीरों को लेकर विवाद हो रहा है उनमें से एक तस्वीर में कुछ लोग सोफे पर बैठे विज के पांव धोते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में यही लोग मंत्री के सामने खाने की मेज पर अनेकों प्रकार के व्यंजनों के साथ हाथ जोडे़ खड़े हैं।

कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्रोई ने ये फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “ये महाशय तो भाजपा के मंत्री हैं। अंधेर नगरी चौपट राज, मत भूलो एक दिन नहीं रहेगा ये तख़्तो ताज! कभी टंकियों पर उछलकूद करने वाले वोट देने वाली जनता का मान-सम्मान सब भूल गए आज! घमंड में रावण का भी हो गया था नाश, ये बात सुन लो मेरी आज।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “कंगना के बाद इन पैर धोने वालों को भी पद्मश्री मिलना चाहिए।”

इसी फोटो पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टूटेजा ने भी मंत्री अनिल विज व फोटो में मौजूद लोगों पर कटाक्ष किया और कहा कि वह हैरान हैं कि आज भी इस प्रकार के लोग हैं जो भगवान की तरह किसी व्यक्ति के पांव धो रहे हैं और खाने की मेज पर सैंकडों़ प्रकार का खाना लगाकर हाथ जोड़े खड़े हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition raised questions on the picture of Haryana Minister Anil Vij washing feet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे