केरल में विपक्ष ने नोटिस देकर विधानसभा अध्यक्ष को हटाने की मांग की
By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:09 IST2021-01-04T19:09:02+5:302021-01-04T19:09:02+5:30

केरल में विपक्ष ने नोटिस देकर विधानसभा अध्यक्ष को हटाने की मांग की
तिरुवनंतपुरम, चार जनवरी केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ ने सोमवार को विधानसभा सचिव को नोटिस देकर विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन के खिलाफ विवादास्पद सोना तस्करी मामले के आरोपों के मद्देनजर उन्हें संवैधानिक पद से हटाने की मांग की।
आईयूएमएल विधायक एम उमर ने संविधान के अनुच्छेद 179 (सी) और केरल विधानसभा की कार्य प्रक्रिया के नियम 65 के तहत नोटिस दिया।
मंजेरी के विधायक ने पिछले साल जुलाई में भी इसी तरह का नोटिस दिया था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।
नोटिस में कहा गया है कि विधानसभा अध्यक्ष के सोना तस्करी मामले के आरोपियों के साथ कथित व्यक्तिगत संबंध और उनमें से एक के प्रतिष्ठान के उद्घाटन में उनकी मौजूदगी ‘सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है’।
इसमें कहा गया, ‘‘केरल के लोग इस बात को जानकर हैरान हैं कि सीमा शुल्क विभाग डॉलर तस्करी मामले में विधानसभा अध्यक्ष से पूछताछ करने वाला है।’’
सोना तस्करी मामले के एक आरोपी की दुकान का उद्घाटन करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विपक्षी दलों के निशाने पर आ गये थे।
पिछले सप्ताह खबरें प्रकाशित हुई थीं कि सीमा शुल्क विभाग जल्द ही उन्हें डॉलर तस्करी मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।