लाइव न्यूज़ :

नेहरू जयंती पर संसद के कार्यक्रम से राज्यसभा सभापति, लोकसभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति पर विपक्ष हमलावर

By भाषा | Updated: November 14, 2021 20:25 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 14 नवंबर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर रविवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित पारंपरिक कार्यक्रम में राज्यसभा के सभापति, लोकसभा के अध्यक्ष और मंत्रियों की ‘अनुपस्थिति’ को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, नेहरू के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले बाल दिवस पर राजस्थान विधानसभा में बच्चों के लिए एक विशेष सत्र को संबोधित करने जयपुर में थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आंध्र प्रदेश के एसपीएस नेल्लोर जिले के वेंकटचलम में स्वर्ण भारत ट्रस्ट की 20 वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लिया।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय कक्ष में पीठासीन अधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों की अनुपस्थिति की आलोचना की, वहीं तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने भी सरकार पर निशाना साधा।

विपक्षी दलों ने अक्सर सरकार पर संसदीय परंपराओं की अवहेलना करने का आरोप लगाया है, हालांकि सरकार इस तरह के आरोपों को खारिज कर चुकी है। अधिकारियों ने कहा कि जयपुर के कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार और राज्य विधानसभा द्वारा किया गया और इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी भी शामिल हुए, जो दोनों ही कांग्रेस के नेता हैं।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि बिरला जब भी दिल्ली में होते हैं तो हमेशा ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, हालांकि उनके लिए या राज्यसभा के सभापति के लिए इन समारोहों में अनिवार्य रूप से शामिल होने की कोई निर्धारित परिपाटी नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, उच्च सदन में विपक्ष के उप नेता आनंद शर्मा, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल समेत पार्टी के नेता संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां आम तौर पर उन शख्सियतों की जयंती पर शीर्ष नेता पुष्पांजलि अर्पित करते हैं जिनके चित्र संसद कक्ष में लगे हैं।

कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय कक्ष में जिन लोगों की तस्वीरें लगी हैं, उनकी जयंती मनाने से संबंधित पारंपरिक कार्यक्रम में आज असाधारण दृश्य दिखा। लोकसभा के अध्यक्ष अनुपस्थित रहे। राज्यसभा के सभापति अनुपस्थित रहे। एक भी मंत्री मौजूद नहीं था। क्या इससे बुरा कुछ हो सकता है?’’

हालांकि, लोकसभा की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे।

रमेश के ट्वीट को टैग करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे अब कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं लगता। यह सरकार संसद सहित भारत के महान संस्थानों को नष्ट कर रही है।’’

लोकसभा सचिवालय ने केंद्रीय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें सोनिया गांधी को नेहरू की तस्वीर के सामने खड़े देखा जा सकता है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नेहरू के कथन, ‘‘हमें जो चाहिए वह है शांति की पीढ़ी’’ को साझा किया और कहा भारत के पहले प्रधानमंत्री को याद कर रहा हूं जो सच्चाई, एकता और शांति को बेहद महत्व देते थे। कांग्रेस के कई नेताओं ने नेहरू को श्रद्धांजलि दी।

नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को हुआ था। वह सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटDesert Vipers vs MI Emirates: 8 मैच, 5 जीत, 3 हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे पायदान पर एमआई एमिरेट्स, कीरोन पोलार्ड ने 15 गेंदों पर खेली 26 की धांसू पारी

भारतस्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद अध्यक्ष के 41 और पार्षदों के 1,006 पद पर जीत?, कांग्रेस का दावा, सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन चंद्रपुर

भारतजमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025ः  उपसभापति हरिवंश को अंशुमन भगत ने भेंट की पुस्तक “एक सफ़र में”, कलाकार, लेखक और दिग्गज शामिल

कारोबारहजार छोटे छोटे घाव देकर खत्म करने की रणनीति?, मोदी सरकार पर मनरेगा खत्म करने का आरोप, सोनिया गांधी ने लिखा लेख

क्रिकेट2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हार?, रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं खेलना नहीं खेलना चाहता, सब कुछ छीन लिया और मेरे पास कुछ भी नहीं बचा था, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतराज ठाकरे 0 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 9 पर ढेर?, मुंबई समेत 29 नगर निगम पर कैसे बनाएंगे रणनीति, कांग्रेस को मनाने की कोशिश

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतश्रीनिवास रामानुजन जयंती: गौरवशाली गणित परंपरा की नजीर

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः ‘ट्रिपल इंजन’ के बाद से आम आदमी की बढ़ती अपेक्षाएं'