ऑपरेशन सिंदूरः भारतीय सशस्त्र बल पर देश को नाज, अमित शाह ने कहा-नीति और न्याय पर देश अटूट
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 16, 2025 17:41 IST2025-05-16T17:34:05+5:302025-05-16T17:41:07+5:30
Operation Sindoor: विभिन्न एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने के उद्देश्य से दिल्ली में एक नये केंद्र का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही।

photo-ani
नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में नए मल्टी-एजेंसी सेंटर (MAC) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, हमारी एजेंसियों की सटीक खुफिया जानकारी और हमारी तीनों सेनाओं की अचूक मारक क्षमता का अनूठा प्रतीक है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ संकल्प, विभिन्न एजेंसियों द्वारा सटीक खुफिया जानकारी जुटाने और भारतीय सशस्त्र बलों की अचूक मारक क्षमता का प्रतिबिंब है।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नॉर्थ ब्लॉक में नए मल्टी-एजेंसी सेंटर (MAC) का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
(सोर्स: HMO) pic.twitter.com/j40yHI2rEp
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में नए मल्टी-एजेंसी सेंटर (MAC) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, हमारी एजेंसियों की सटीक खुफिया जानकारी और हमारी तीनों सेनाओं की अचूक मारक…— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
शाह ने विभिन्न एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने के उद्देश्य से दिल्ली में एक नये केंद्र का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। खुफिया ब्यूरो के तहत इस बहु एजेंसी केंद्र की स्थापना 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद की गई थी, जिसका उद्देश्य कानून प्रवर्तन में शामिल विभिन्न हितधारकों के बीच समय पर जानकारी साझा करना है।
Union Home Minister Amit Shah today inaugurated the new Multi-Agency Centre (MAC) at North Block in New Delhi. On this occasion, the Home Minister said that Operation Sindoor is a unique symbol of Prime Minister Modi's strong political will, the accurate intelligence of our…
— ANI (@ANI) May 16, 2025
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah today inaugurated the new Multi-Agency Centre (MAC) at North Block in New Delhi.
On this occasion, the Home Minister said that Operation Sindoor is a unique symbol of Prime Minister Modi's strong political will, the accurate intelligence of… pic.twitter.com/4XPAtcatxc— ANI (@ANI) May 16, 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में सात मई को तड़के पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई।
हालांकि, भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसने केवल अपने अभियान को रोका है और उसकी भविष्य की कार्रवाई पाकिस्तान के आचरण पर निर्भर करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई नीति और न्याय के लिए देश की अटूट प्रतिज्ञा है।