दिल्ली विवि में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी

By भाषा | Updated: October 3, 2021 21:06 IST2021-10-03T21:06:58+5:302021-10-03T21:06:58+5:30

Online admission process in Delhi University will start from Monday | दिल्ली विवि में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी

दिल्ली विवि में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर दिल्ली विश्वविद्यालय पहले कट आफ के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू करने जा रहा है और यह प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन होगी । पिछले साल की तरह विश्वविद्यालय ने छात्रों से कैंपस में नहीं आने के लिये कहा है।

विश्वद्यालय ने एक अक्टूबर को पहले कट आफ की घोषणा की थी । अब दाखिला प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी जो छह अक्टूबर तक चलेगी ।

विश्वविद्यालय की दाखिला कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने छात्रों को दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के पहले घंटे और प्रक्रिया समाप्त होने के अंतिम घंटों में आवेदन नहीं करने का सुझाव दिया है क्योंकि इन्हीं घंटों में पोर्टल पर सबसे अधिक प्रवाह होता है ।

उन्होंने कहा, ‘‘हम छात्रों को आवेदन करने तथा शुल्क भुगतान करने के लिये पर्याप्त समय दे रहे हैं । इसलिये उन्हें सावधान रहना चाहिये और जल्दबाजी नहीं करनी चाहिये । छात्रों को दाखिला रद्द करने से पहले स्थिति की समीक्षा करनी चाहिये । सीटें सीमित हैं और कट आफ बहुत अधिक है । इसलिये, अगर किसी कॉलेज में उन्हें दाखिला मिल जाता है तो उन्हें इसे रद्द नहीं करना चाहिये ।’’

लगभग 70,000 सीटों पर दाखिले के लिये आठ कॉलेजों के 10 पाठ्यक्रमों के लिए कट आफ शत प्रतिशत है।

डीयू ने सोमवार को नामांकन के दृष्टिगत आवेदन देने वालों के लिये दिशा निर्देश जारी किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Online admission process in Delhi University will start from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे