टीका लेने वालों को कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना हवाई यात्रा के लिये अनुमति देने पर चल रहा विचार

By भाषा | Published: June 7, 2021 06:34 PM2021-06-07T18:34:28+5:302021-06-07T18:34:28+5:30

Ongoing consideration to allow vaccinated people to travel by air without negative report of Kovid | टीका लेने वालों को कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना हवाई यात्रा के लिये अनुमति देने पर चल रहा विचार

टीका लेने वालों को कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना हवाई यात्रा के लिये अनुमति देने पर चल रहा विचार

नयी दिल्ली, सात जून केंद्र ऐसे हवाई यात्रियों को अनुमति देने के लिए एक प्रणाली पर विचार कर रहा है जिन्होंने कोविड-19 टीके की दोनों खुराकें ली हैं। इस प्रणाली के तहत ऐसे लोग कोविड की नकारात्मक रिपोर्ट के बिना भी देश के अंदर यात्रा कर सकेंगे।

सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न केंद्रीय मंत्रालय अन्य हितधारकों के साथ इस मामले पर विचार कर रहे हैं।

ओडिशा, मेघालय और महाराष्ट्र सहित कई राज्य अभी बाहर से आने वाले यात्रियों को कोविड की नकारात्मक रिपोर्ट लाने के लिए कह रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि पहले ही कोरोना वायरस महामारी के कारण बुरी तरह से प्रभावित घरेलू विमानन कंपनियों ने नागर विमानन मंत्रालय से कहा है कि इस तरह के राज्य-स्तरीय नियम हवाई यात्रा के रास्ते में बाधा बन रहे हैं और पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके यात्रियों को कोविड की नकारात्मक रिपोर्ट के बिना यात्रा करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

फरवरी के अंत तक घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या प्रति दिन लगभग तीन लाख तक पहुंच गई थी, लेकिन महामारी की दूसरी लहर में यह संख्या घटकर लगभग 85,000 रह गयी। अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य के राज्य का विषय होने के कारण केंद्र राज्यों के साथ चर्चा कर रहा है ताकि कोविड​​​​-19 टीकों की दोनों खुराकें लेने वाले घरेलू हवाई यात्रियों को परीक्षण रिपोर्ट के बिना भी यात्रा करने की अनुमति दी जा सके। इसके अलावा केंद्र अन्य हितधारकों जैसे विमानन कंपनियों, हवाई अड्डों आदि के साथ भी बातचीत कर रहा है कि यह कैसे किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ongoing consideration to allow vaccinated people to travel by air without negative report of Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे