ओएनजीसी का अपहृत कर्मचारी उल्फा (आई) के कब्जे में : असम पुलिस

By भाषा | Updated: April 28, 2021 21:19 IST2021-04-28T21:19:53+5:302021-04-28T21:19:53+5:30

ONGC's hijacked employee in possession of ULFA (I): Assam Police | ओएनजीसी का अपहृत कर्मचारी उल्फा (आई) के कब्जे में : असम पुलिस

ओएनजीसी का अपहृत कर्मचारी उल्फा (आई) के कब्जे में : असम पुलिस

गुवाहाटी, 28 अप्रैल असम पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि ओएनजीसी का एक कर्मचारी उल्फा (आई) उग्रवादियों के कब्जे में है और वे नगालैंड में छिपे हुए हैं।

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ओएनजीसी के लापता कर्मचारी की तलाश की जा रही है और पुलिस बल को सुरक्षा एजेंसियों से लगातार सूचनाएं मिल रही है।

ओएनजीसी के दो अन्य कर्मचारी मोहिनी मोहन गोगोई और अलकेश सैकिया को भारत-म्यांमा सीमा के पास नगालैंड के मोन जिले में मुठभेड़ के बाद 24 अप्रैल को मुक्त करा लिया गया था।

सिंह ने बताया, ‘‘हमें असम राइफल्स, सेना और नगालैंड पुलिस से सूचना मिली है कि रितुल सैकिया अब भी उल्फा (आई) के कब्जे में हैं। उग्रवादी मोन जिले में छिपे हुए हैं। हम जल्द ही सैकिया को मुक्त करा लेंगे।’’

तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के तीनों कर्मचारियों को असम-नगालैंड सीमा के पास शिवसागर जिले में लकवा तेल कुआं के पास से 21 अप्रैल को अगवा कर लिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ONGC's hijacked employee in possession of ULFA (I): Assam Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे