रोडवेज बस और वैन की भिड़ंत में एक युवक की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: December 27, 2020 16:30 IST2020-12-27T16:30:22+5:302020-12-27T16:30:22+5:30

One youth killed, four injured in roadways bus and van collision | रोडवेज बस और वैन की भिड़ंत में एक युवक की मौत, चार घायल

रोडवेज बस और वैन की भिड़ंत में एक युवक की मौत, चार घायल

फतेहपुर (उप्र), 27 दिसंबर फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में रविवार को बांदा-बहराइच राजमार्ग पर एक रोडवेज बस और मारुति वैन की आमने-सामने की टक्कर में वैन सवार एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य युवक घायल हैं।

ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप तिवारी ने बताया कि रविवार को करीब साढ़े दस बजे मारुति वैन में सवार होकर कुछ लोग फतेहपुर से बांदा जा रहे थे और राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की बस सवारियां लेकर बांदा से फतेहपुर आ रही थी, तभी दतौली गांव के नजदीक दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में घायल नरेंद्र (24) की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी, जबकि चार अन्य युवक घायल हैं। घायलों में से दो की हालत बेहद नाज़ुक है, सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एसएचओ ने बताया कि हादसे के बाद रोडवेज बस के चालक और परिचालक बस छोड़कर भाग गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्ज़े में ले लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One youth killed, four injured in roadways bus and van collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे