जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

By भाषा | Updated: September 23, 2021 16:17 IST2021-09-23T16:17:52+5:302021-09-23T16:17:52+5:30

One terrorist killed in encounter in Jammu and Kashmir's Shopian district | जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, 23 सितंबर जम्मू-कश्मीर में बुधवार रात हुई गोलीबारी में शामिल आतंकवादी, सुरक्षा बलों के साथ शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने ट्वीट किया ‘‘ कल रात, आतंकवादी अनायत अशरफ डार ने जीवर हमीद भाटी में एक नागरिक पर गोलियां चला दी थी, जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और अब भी अस्पताल में भर्ती है।’’

पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ के धंधे में शामिल अनायत गैरकानूनी तरीके से हासिल किए गए हथियारों के दम पर अपने गांव वालों और उसके बाहर के लोगों को भी धमकाता था।

पुलिस ने कहा, ‘‘ हमले के बाद पूर्ण जांच की गई और सूत्रों से मिली कुछ जानकारियों के आधार पर काशना गांव में एक घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया गया। इस दौरान अनायत ने तलाशी दल पर गोलियां चलाईं।’’

उन्होंने बताया कि लक्षित मकान के आसपास के मकानों को खाली करा दिया गया था।

पुलिस ने कहा, ‘‘ उसे पूरी रात आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद मुठभेड़ में वह मारा गया। एक पिस्तौल और गोला-बारूद भी मौके से बरामद हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One terrorist killed in encounter in Jammu and Kashmir's Shopian district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे