पाकिस्तान में आतंकी हमले में एक सैनिक की मौत, तीन घायल

By भाषा | Published: July 26, 2020 01:33 AM2020-07-26T01:33:28+5:302020-07-26T01:33:28+5:30

बयान के अनुसार, ‘‘मुठभेड़ के दौरान लांस नायक जावेद करीम मारे गए जबकि तीन अन्य सैनिक घायल हुए हैं।’’ हाल के सप्ताहों में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैनिकों पर हमले बढ़े हैं।

One soldier killed, three injured in terrorist attack in Pakistan | पाकिस्तान में आतंकी हमले में एक सैनिक की मौत, तीन घायल

सेना का एक जवान हुआ शहीद (फाइल फोटो)

Highlights पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के तुरबात इलाके में शनिवार को आतंकियों ने सेना के एक काफिले पर हमला कर दियाघटना में एक सैनिक मारा गया जबकि तीन अन्य घायल हो गए

 पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के तुरबात इलाके में शनिवार को आतंकियों ने सेना के एक काफिले पर हमला कर दिया। घटना में एक सैनिक मारा गया जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सेना की जन संपर्क शाखा ने बताया कि तुरबात से करीब 35 किलोमीटर दूर केच जिले के पिदारक में सामान्य गश्त के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं।

बयान के अनुसार, ‘‘मुठभेड़ के दौरान लांस नायक जावेद करीम मारे गए जबकि तीन अन्य सैनिक घायल हुए हैं।’’ हाल के सप्ताहों में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैनिकों पर हमले बढ़े हैं। 

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर शनिवार को लगातार पांचवें दिन पाकिस्तान की सेना ने मोर्टार के गोले दागे और गोलीबारी की।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के मानकोट सेक्टर में आज शाम छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है।

यह पांचवां ऐसा दिन था जब पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को गोलीबारी की। 

Web Title: One soldier killed, three injured in terrorist attack in Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे