जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुए आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत
By भाषा | Updated: August 7, 2021 20:16 IST2021-08-07T20:16:54+5:302021-08-07T20:16:54+5:30

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुए आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत
श्रीनगर, सात अगस्त जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को पुलिस दल को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘कुलगाम जिले के धमहाल-हांजीपोरा के पोम्बई में पुलिस पार्टी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई।’’
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी की पहचान निसार अहमद वागे के तौर पर की गई है जिनकी मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशाी अभियान चलाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।