दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, चार घायल: पुलिस

By भाषा | Updated: March 30, 2021 21:20 IST2021-03-30T21:20:16+5:302021-03-30T21:20:16+5:30

One person shot dead, four injured in clash between two groups: police | दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, चार घायल: पुलिस

दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, चार घायल: पुलिस

मुजफ्फरनगर, 30 मार्च उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक गांव में मंगलवार को दो समूहों के बीच किसी पुरानी दुश्मनी को लेकर हुई झड़प में 38 वर्ष के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने कहा कि यह घटना जिले के रतनपुरी पुलिस थानाक्षेत्र के फुलट गांव में हुई और इसमें आग्नेयास्त्रों एवं धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित ग्यारह व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है, जो फरार हैं।

उन्होंने कहा कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।

पुलिस ने मृतक की पहचान संजय के रूप में की है।

क्षेत्राधिकारी ने कहा कि झड़प एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच हुई हुई। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person shot dead, four injured in clash between two groups: police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे