झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: January 30, 2021 20:39 IST2021-01-30T20:39:22+5:302021-01-30T20:39:22+5:30

One person dies due to corona virus infection in Jharkhand | झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत

रांची, 30 जनवरी झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,070 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 45 नये मामले सामने आये हैं। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,18,602 हो गयी।

बुलेटिन के अनुसार, झारखंड में अभी तक 1,16,904 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। 628 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। संक्रमण से अभी तक 1,070 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 12,022 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 45 में संक्रमण की पुष्टि हुई।

झारखंड में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को कुल 162 केन्द्रों पर 8,759 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। हालांकि, टीकाकरण 16,879 लोगों के लक्ष्य से महज 52 प्रतिशत ही हो पाया। अब तक राज्य में 33,069 लोगों हो टीका लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person dies due to corona virus infection in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे