दिल्ली में सीवर की सफाई करने उतरे एक व्यक्ति की मौत और तीन बेहोश, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

By भाषा | Updated: November 24, 2019 06:49 IST2019-11-24T06:49:19+5:302019-11-24T06:49:19+5:30

मंत्री ने पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता से जाँच रिपोर्ट तलब की है और मृतक सफाईकर्मी के परिवार को दस लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।

One person dead and three unconscious after cleaning sewer in Delhi, minister orders inquiry | दिल्ली में सीवर की सफाई करने उतरे एक व्यक्ति की मौत और तीन बेहोश, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली में सीवर की सफाई करने उतरे एक व्यक्ति की मौत और तीन बेहोश, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शकूरपुर में शनिवार को सीवर की सफाई करने उतरे एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य बेहोश हो गए। पुलिस ने बताया कि सफाई का काम लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के एक अधिकारी द्वारा कराया जा रहा था। इस बीच एक सरकारी बयान में दावा किया गया कि व्यक्ति एक खुली नाली में गिरा था। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येंद्र जैन ने घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं।

मंत्री ने पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता से जाँच रिपोर्ट तलब की है और मृतक सफाईकर्मी के परिवार को दस लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। पुलिस ने कहा कि मृतक अशोक समेत तीन व्यक्तियों को पीडब्लूडी ठेकेदार द्वारा एक गैस एजेंसी के समीप सीवर की सफाई करने के लिए काम पर रखा गया था। कुछ समय बाद जब वे सीवर से बाहर नहीं आए तब पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।

सफाईकर्मियों को पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों की सहायता से सीवर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि तीनों व्यक्तियों का पीतमपुरा स्थित भगवान महावीर अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत एक मामला दर्ज कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

Web Title: One person dead and three unconscious after cleaning sewer in Delhi, minister orders inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली