नदी रेत के अवैध खनन के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 9, 2021 21:00 IST2021-04-09T21:00:03+5:302021-04-09T21:00:03+5:30

One person arrested for illegal mining of river sand | नदी रेत के अवैध खनन के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नदी रेत के अवैध खनन के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

चंडीगढ़, नौ अप्रैल पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि सतलुज नदी के आस पास अवैध रूप से रेत खनन करने वाले गिरोह के कथित सरगना को गिरफ्तार किया है।

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आरोपी की पहचान गुरिंदर सिंह ऊर्फ गिंडा के रूप में की गयी है जो लुधियाना जिले का रहने वाला है। इसमें कहा गया है कि पुलिस ने उसके पास से अवैध देसी हथियार एवं कारतूस बरामद किया है। इसमें कहा गया है कि इसके अलावा पुलिस द्वारा एक कार की भी बरामदगी हुयी है।

सरकार ने अवैध खनन में शामिल रहने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया है । अवैध खनन से न केवल पारिस्थितिकीय नुकसान होता है बल्कि राजस्व की भी क्षति होती है।

मामले की विस्तृत जानकारी देते हुये प्रवर्तन निदेशक (खनन) आर ढोके ने बयान में कहा है कि शहीद भगत सिंह नगर जिले के रोहन इलाके में कुछ लोगों के अवैध खनन में लिप्त होने की सूचना मिली थी ।

गुप्त सूचना मिलने के बाद, खन्ना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल के साथ जानकारी साझा की गयी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया ।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया और रोहन पुल के निकट नाका लगाया और गुरिंदर सिंह को अवैध हथियार एवं उसकी कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि रोहन इलाके में अवैध खनन वाले गिरोह का गुरिंदर कथित सरगना है।

अधिकारी ने बताया कि गुरिंदर कुख्यात अपराधी है और हत्या एवं डकैती के विभिन्न मामलों में पंजाब पुलिस को वांछित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for illegal mining of river sand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे