रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रूपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 18, 2021 16:52 IST2021-04-18T16:52:37+5:302021-04-18T16:52:37+5:30

One person arrested for cheating Rs 15 lakh in the name of getting a job in railway | रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रूपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रूपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 18 अप्रैल रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर दो युवकों से 15 लाख रुपए ठगने के आरोप में थाना सेक्टर 49 की पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि बरौला गांव के नितिन कुमार ने थाना सेक्टर 49 में तीन दिन पूर्व मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके भाई अमित तथा प्रिंस मावी से राममेहर, दीपक, मोनू तथा शर्मा आदि चार लोगों ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख रुपए ठग लिये और उन्होंने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ा दिया।

अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने इस ठगी में शामिल राममेहर रविवार को को गिरफ्तार किया और वह हरियाणा के हसन जिले के गंगी तेहड़ी गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उसके पास से रेलवे के दो फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for cheating Rs 15 lakh in the name of getting a job in railway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे