आंध्र प्रदेश में पिछले एक दिन में कोविड से एक मरीज की मौत
By भाषा | Updated: November 6, 2021 17:51 IST2021-11-06T17:51:08+5:302021-11-06T17:51:08+5:30

आंध्र प्रदेश में पिछले एक दिन में कोविड से एक मरीज की मौत
अमरावती, छह नवंबर आंध्र प्रदेश में शनिवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 215 नए मामले सामने आए, कोविड से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 406 लोग स्वस्थ हो गए।
राज्य में अब तक संक्रमण के 20,67,921 मामले सामने आ चुके हैं, 14,392 मरीजों की मौत हो चुकी है और 20,49,961 लोग ठीक हो चुके हैं। ताजा बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में 3,568 मरीज उपचाराधीन हैं।
राज्य के दस जिलों में संक्रमण के नए मामले दो अंकों में सामने आए और तीन जिलों में एक अंक में। कृष्णा जिले में पिछले एक दिन में संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई। कुरनूल और विजयनगरम में एक-एक मामला सामने आया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।