अंडमान एवं निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला, कुल मामले 7530 हुए
By भाषा | Updated: July 27, 2021 10:32 IST2021-07-27T10:32:40+5:302021-07-27T10:32:40+5:30

अंडमान एवं निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला, कुल मामले 7530 हुए
पोर्ट ब्लेयर, 27 जुलाई अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आने से मंगलवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 7530 हो गए।
स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि दो मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 7387 हो गई है। उसने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 14 है जबकि 129 संक्रमितों की अबतक जान जा चुकी है।
बुलेटिन में बताया गया है कि प्रशासन ने कोविड-19 का पता लगाने के लिए 4.32 लाख नमूनों की जांच की है और अबतक 2.76 लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।