बीजेपी का एक और विकेट गिरा, लद्दाख से सांसद छवांग ने पार्टी और लोकसभा से दिया इस्तीफा

By भाषा | Published: November 15, 2018 10:38 PM2018-11-15T22:38:18+5:302018-11-15T22:38:18+5:30

आध्यात्मिक जीवन गुजारने के लिए और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण छवांग (71) ने इस्तीफा दिया है।

One more wicket down: BJP MP from Ladakh Chhewang resigns | बीजेपी का एक और विकेट गिरा, लद्दाख से सांसद छवांग ने पार्टी और लोकसभा से दिया इस्तीफा

बीजेपी का एक और विकेट गिरा, लद्दाख से सांसद छवांग ने पार्टी और लोकसभा से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, 15 नवंबरः लोकसभा में लद्दाख क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले थुपस्तान छवांग ने सदन और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने गुरूवार को यह जानकारी दी। रैना ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आध्यात्मिक जीवन गुजारने के लिए और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण छवांग (71) ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने निजी वजह से इस्तीफा दिया है।

उन्होंने कहा कि लद्दाख के सांसद ने बुधवार को अपने पत्र में कहा है कि वह तुरंत प्रभाव से ‘‘स्वास्थ्य कारणों’’ के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने सांसद के तौर पर भी इस्तीफा दे दिया है। छवांग से संपर्क नहीं हो पाया है। वह दो बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।

रैना ने कहा कि सांसद पिछले एक साल से जोर दे रहे थे कि वह राजनीति छोड़ना चाहते हैं और आध्यात्मिक जीवन गुजारना चाहते हैं। पार्टी के राज्य प्रमुख ने कहा कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी थी।

Web Title: One more wicket down: BJP MP from Ladakh Chhewang resigns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे