एअर इंडिया विमान हादसे में घायल एक और व्यक्ति की मौत, मृतक संख्या हुई 20

By भाषा | Published: August 22, 2020 08:57 PM2020-08-22T20:57:36+5:302020-08-22T20:57:36+5:30

कारीपुर हवाईअड्डे पर सात अगस्त को दुबई से आया विमान रनवे से फिसलकर खाई में गिर गया था।

One more injured in Air India plane accident, 20 dead | एअर इंडिया विमान हादसे में घायल एक और व्यक्ति की मौत, मृतक संख्या हुई 20

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsहादसे में पायलट और सह-पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी तथा कई लोग घायल हो गए थे। हादसे के कुछ दिन बाद 68 वर्षीय अरविंदाक्षन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी और मृतक संख्या बढ़कर 19 हो गई थी।

कोझिकोड एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे में घायल 53 वर्षीय व्यक्ति की यहां एक अस्पताल में शनिवार को मौत हो गई जिससे इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20 पर पहुंच गई है। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि वायनाड़ जिले के रहने वाले वी इब्राहिम की आज दोपहर यहां मौत हो गई।

गौरतलब है कि कारीपुर हवाईअड्डे पर सात अगस्त को दुबई से आया विमान रनवे से फिसलकर खाई में गिर गया था। इस हादसे में पायलट और सह-पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी तथा कई लोग घायल हो गए थे।

विमान में कुल 190 लोग थे। हादसे के कुछ दिन बाद 68 वर्षीय अरविंदाक्षन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी और मृतक संख्या बढ़कर 19 हो गई थी। भाषा मानसी माधव माधव माधव

Web Title: One more injured in Air India plane accident, 20 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे