राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से फिर एक मौत

By भाषा | Updated: November 18, 2021 22:29 IST2021-11-18T22:29:51+5:302021-11-18T22:29:51+5:30

one more death due to corona virus infection in rajasthan | राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से फिर एक मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से फिर एक मौत

जयपुर, 18 नवंबर राजस्थान में लंबे समय बाद बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक रोगी की मौत हो गई। साथ ही, राज्य में संक्रमण के 18 नये मामले सामने आए हैं।

राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से राजधानी जयपुर में एक मौत दर्ज की गई है। शहर में वायरस से 12 और लोग संक्रमित मिले हैं।

पिछले चौबीस घंटे में अजमेर में चार, बारां एवं पाली में एक-एक नया मामला सामने आया है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 954568 मामले आ चुके हैं जबकि 8955 मौत इस खतरनाक संक्रमण से हुई है। इस समय राज्य में 95 रोगी उपचाराधीन हैं।

इस बीच संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों से पांच स्तरीय कार्यनीति का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

चिकित्सा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि कई माह तक कोरोना मामलों की संख्या बहुत कम रहने के बाद एक बार पुन: इन मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोना संक्रमण बढ़े नहीं-- इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से विशेष सतर्कता और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि बीते त्यौहारी सीजन और वर्तमान में जारी शादी सीजन के दौरान कोरोना नियमों की काफी अनदेखी की जा रही है। नतीजतन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि लेकिन इसका फैलाव अधिक न हो इसके लिए 'फाइव फोल्ड स्ट्रेटजी' के तहत जाचं, पता लगाने, उपचार करने, टीका लगाने एवं कोविड उपयुक्त आचरण पर जोर दिया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: one more death due to corona virus infection in rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे