असम में भारतीय खाद्य निगम के चावल का एक लाख बोरा निजी गोदाम से जब्त

By भाषा | Published: June 13, 2021 10:54 PM2021-06-13T22:54:32+5:302021-06-13T22:54:32+5:30

One lakh bags of rice of Food Corporation of India seized from private warehouse in Assam | असम में भारतीय खाद्य निगम के चावल का एक लाख बोरा निजी गोदाम से जब्त

असम में भारतीय खाद्य निगम के चावल का एक लाख बोरा निजी गोदाम से जब्त

रंगिया (असम), 13 जून असम पुलिस ने एक घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा करते हुये प्रदेश के कामरूप जिले के एक निजी गोदाम से भारतीय खाद्य निगम की मेघालय इकाई का एक लाख बोरा चावल उस वक्त जब्त कर लिया, जब उसे बेचने के लिये दोबारा पैक किया जा रहा था ।

एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस एवं जिला प्रशासन ने संयुक्त अभियान चला कर अनाज की इन बोरियों को बोको पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी कंपनी के गोदाम से जब्त कर लिया ।

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, नदियार पार के ग्रामीणों ने चावल के बोरे से लदे एक ट्रक की संदिग्ध गतिविधि देखी और पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद इन अनियमितताओं का पता चला।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''हमने गोदाम से भारतीय खाद्य निगम के चावल की एक लाख बोरियां जब्त की हैं, प्रत्येक का वजन 50 किलो था । निजी कंपनी अपने ब्रांड नाम से इन चावलों की दोबारा पैकिंग कर रही थी और इसके बाद उसे मेघालय भेजा रहा था ।

पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने गोदाम और स्थाानीय इलाकों से 13 ट्रकों को भी जब्त कर लिया, जिनका इस्तेमाल खाद्य सामग्री के परिवहन के लिये किया जा रहा था ।

असम में अधिकारियों ने बताया, ''हमारी प्रारंभिक जांच में हमने यह पाया है कि कंपनी इन चावलों की दोबारा पैकिंग करने के बाद इसे मेघालय में असम राइफल्स को भेज रही थी । वे इसे अन्य स्थानों पर भी भेज रहे थे ।''

उन्होंने कहा, ''इसमें निश्चित तौर पर एक कड़ी मौजूद है और अधिकारियों समेत कई लोगों के इस घोटाले में शामिल होने की आशंका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One lakh bags of rice of Food Corporation of India seized from private warehouse in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे