आगरा में मिट्टी धंसने से एक की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: October 11, 2021 22:40 IST2021-10-11T22:40:04+5:302021-10-11T22:40:04+5:30

One killed, four injured due to mud collapse in Agra | आगरा में मिट्टी धंसने से एक की मौत, चार घायल

आगरा में मिट्टी धंसने से एक की मौत, चार घायल

आगरा, 11 अक्टूबर आगरा के थाना पिढौरा अंतर्गत गांव रीठई में सोमवार सुबह दस बजे मिट्टी का टीला धंसने से पांच लोग उसके नीचे दब गये, जिससे सात वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में थाना पिढौरा इंसपेक्टर प्रभुदयाल ने बताया कि घायलों में दो बच्चों की उम्र आठ साल और छह साल की है। दोनों बच्चों के अलावा 35 वर्षीय अनीता और 18 वर्षीय युवक अपजेश भी इस घटना में घायल हुआ हैं। उन्होंने बताया कि घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है उनकी हालत में सुधार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed, four injured due to mud collapse in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे