कोविड सुरक्षा नियमों के कारण राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर प्रतीक्षा का समय एक घंटा

By भाषा | Updated: June 29, 2021 22:29 IST2021-06-29T22:29:52+5:302021-06-29T22:29:52+5:30

One hour waiting time at Rajiv Chowk metro station due to covid safety rules | कोविड सुरक्षा नियमों के कारण राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर प्रतीक्षा का समय एक घंटा

कोविड सुरक्षा नियमों के कारण राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर प्रतीक्षा का समय एक घंटा

नयी दिल्ली, 29 जून सामाजिक दूरी और सुरक्षा के अन्य नियम लागू होने के साथ व्यस्त राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के एक गेट पर करीब दो घंटे के लिए प्रतीक्षा का समय 60 मिनट तक चला गया। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राजीव चौक राष्ट्रीय राजधानी के बीचो-बीच कनॉट प्लेस में स्थित है और दिल्ली मेट्रो के व्यस्त स्टेशन में शामिल है। डीएमआरसी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘व्यस्त समय के लिए सूचना - राजीव चौक गेट नंबर 7 पर औसत प्रतीक्षा समय 60 मिनट है। भीड़ की संख्या घटने बढ़ने की स्थिति के हिसाब से प्रतीक्षा समय के बारे में सूचित किया जाएगा।’’ डीएमआरसी ने पौने दो घंटे के बाद ट्वीट किया कि प्रतीक्षा समय सामान्य हो चुका है। ट्वीट में कहा गया, ‘‘व्यस्त समय के लिए सूचना - राजीव चौक के गेट नंबर सात पर प्रतीक्षा समय सामान्य हो चुका है।’’

मौजूदा दिशा-निर्देशों के मुताबिक मेट्रो ट्रेनों के भीतर एक सीट छोड़कर बैठने की अनुमति है और खड़े होकर सफर की अनुमति नहीं है। डीएमआरसी ज्यादातर ट्रेनों का परिचालन कर रहा है लेकिन पाबंदियों के कारण स्टेशन के बाहर लोगों को इंतजार करना पड़ता है। इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि प्रत्येक डिब्बे में 300 यात्रियों के सवार होने की क्षमता होती है जिनमें बैठने के लिए 50 सीटें और 250 यात्री खड़ा होकर यात्रा करते हैं। लेकिन खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होने के कारण बैठने के लिए 25 सीटें ही रहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One hour waiting time at Rajiv Chowk metro station due to covid safety rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे