छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट में एक कोबरा कमांडो घायल

By भाषा | Updated: December 31, 2021 15:09 IST2021-12-31T15:09:27+5:302021-12-31T15:09:27+5:30

One Cobra commando injured in IED blast in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट में एक कोबरा कमांडो घायल

छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट में एक कोबरा कमांडो घायल

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा इकाई का एक कमांडो नक्सलियों द्वारा किए गए एक विस्फोट में घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि आईईडी विस्फोट के बाद जिले के पलोदी-किस्ताराम क्षेत्र में दोपहर करीब एक बजे गश्त पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी भी हुई।

उन्होंने बताया कि ‘कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) की 208वीं बटालियन का एक जवान नक्सल रोधी अभियान में घायल हो गया है और उसे वहां से निकाला जा रहा है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर दक्षिण बस्तर क्षेत्र के सुकमा जिले में कोबरा और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कई इकाइयां, इलाके में और आसपास के जिलों में माओवादी रोधी अभियान चलाने के लिए तैनात की गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One Cobra commando injured in IED blast in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे