उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 27, 2021 06:18 PM2021-08-27T18:18:47+5:302021-08-27T18:55:10+5:30

One arrested for making indecent remarks against Yogi | उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक गिरफ्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोबाइल पर कथित रूप से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में यूपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक का नाम अंकित यादव  है. 

आरोपी युवक बलिया का रहना है वाला है. इस मामले में बलिया पुलिस अधीक्षक रामकरन नैय्यर ने बताया कि जिले के नगरा थाना में गुरूवार रात हिन्दू युवा वाहिनी (हियुवा) के जिला मंत्री राजीव सिंह चंदेल की शिकायत पर एक अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया. 

उन्होंने बताया कि चंदेल ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें एक मोबाइल नंबर से कल शाम फोन किया गया और फोन पर उसे अपशब्द कहे गए और जान से मारने की धमकी भी दी गयी. शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और उनके लिये अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मामले की तत्काल छानबीन की और छानबीन के बाद मोबाइल नगरा थाना क्षेत्र के कोठवा गांव के अंकित यादव का पाया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी अंकित यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested for making indecent remarks against Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे