नोएडा में आकर्षक रिटर्न का लालच देकर निवेशकों को चूना लगाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 9, 2021 00:24 IST2021-08-09T00:24:13+5:302021-08-09T00:24:13+5:30

One accused arrested in Noida for defrauding investors by luring them with attractive returns | नोएडा में आकर्षक रिटर्न का लालच देकर निवेशकों को चूना लगाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में आकर्षक रिटर्न का लालच देकर निवेशकों को चूना लगाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), आठ अगस्त नोएडा पुलिस ने लोगों को कार टैक्सी सेवा कंपनी में निवेश पर आकर्षक मासिक रिटर्न का प्रलोभन देकर करोड़ों रुपये की चपत लगाने के आरोप में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस मामले में दो आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस-3 में रुचि चौधरी ने मामला दर्ज कराया था कि दीपक तथा विपिन तोमर आदि ने कार सेवा सर्विस के नाम से एक कंपनी खोली और यह प्रलोभन दिया कि उनकी कंपनी में एक कार के लिए तीन लाख रुपये लगाने वाले को तीन वर्ष तक 25 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं देश के विभिन्न जगहों पर रहने वाले लोगों से करोड़ों रुपये अपनी कंपनी में निवेश करवाए और धोखाधड़ी करके निवेशकों का पैसा हड़प लिया। अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने रविवार को लोकपाल यादव को गिरफ्तार किया। इससे पहले शनिवार को दीपक तथा विपिन तोमर नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि इस कंपनी में कुछ और लोग शामिल हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One accused arrested in Noida for defrauding investors by luring them with attractive returns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे