विश्व शौचालय दिवस पर मोदी ने सभी के लिए शौचालय के संकल्प को दोहराया

By भाषा | Published: November 19, 2020 01:24 PM2020-11-19T13:24:11+5:302020-11-19T13:24:11+5:30

On World Toilet Day, Modi reiterated the resolve of toilets for all | विश्व शौचालय दिवस पर मोदी ने सभी के लिए शौचालय के संकल्प को दोहराया

विश्व शौचालय दिवस पर मोदी ने सभी के लिए शौचालय के संकल्प को दोहराया

नयी दिल्ली, 19 नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ‘‘विश्व शौचालय दिवस’’ के मौके पर सभी के लिए शौचालय के संकल्प को दोहराया और कहा कि पिछले कुछ सालों में करोड़ों लोगों के लिए रोगाणुमुक्त शौचालयों का निर्माण कर भारत ने ‘‘अभूतपूर्व उपलब्धि’’ हासिल की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘विश्व शौचालय दिवस पर भारत सभी के लिए शौचालय के अपने संकल्प को और मजबूत करता है। पिछले कुछ सालों में भारत ने करोड़ों भारतीयों को रोगाणुमुक्त शौचालय उपलब्ध कराने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है।इससे लोगों, खासकर नारी शक्ति को सम्मान के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ भी मिला है।’’

ज्ञात हो कि जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के अंतर्गत आज ‘विश्व शौचालय दिवस’ का आयोजन किया गया है। यह दिन स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को शौचालय का उपयोग करने को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On World Toilet Day, Modi reiterated the resolve of toilets for all

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे