शरद पवार के इस्तीफे पर संजय राउत को याद आए बालासाहेब ठाकरे, बोले- "गंदी राजनीति से तंग आकर..."

By अंजली चौहान | Published: May 2, 2023 03:37 PM2023-05-02T15:37:06+5:302023-05-02T16:16:57+5:30

शरद पवार ने मंगलवार को एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। इस पर संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

On the resignation of Sharad Pawar Sanjay Raut remembered Balasaheb Thackeray said Fed up by dirty Politics and allegations Shivsena Supremo Balasaheb Thackeray too had resigned as the Shivsena Pramukh | शरद पवार के इस्तीफे पर संजय राउत को याद आए बालासाहेब ठाकरे, बोले- "गंदी राजनीति से तंग आकर..."

फाइल फोटो

Highlightsशरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे का किया ऐलान शरद पवार की इस्तीफे की खबर सुन भावुक हुए समर्थक संजय राउत ने शरद पवार के इस्तीफे की खबर पर दी प्रतिक्रिया

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद हटने की घोषणा करने के बाद शरद पवार ने महाराष्ट्र के राजनीतिक दलों को एक बड़ा झटका दिया है।

मंगलवार को अचानक शरद पवार के पार्टी से अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरों के बीच उनके समर्थक काफी भावुक हो गए। इस बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के सांसद संजय राउत जो कि पवार के बेहद करीबी माने जाते हैं, उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

संजय राउत ने बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए कहा कि ऐसे ही बालासाहेब ने भी गंदी राजनीति से तंग आकर मुखिया पद से इस्तीफा दिया था। 

संजय राउत के इस बयान से साफ है कि उन्होंने शरद पवार की तुलना बालासाहेब ठाकरे से सीधे तौर पर की है। इस बीच शरद पवार के इस्तीफे के कारण इस समय महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। पवार के समर्थक इस इस्तीफे से खुश नहीं है और वह चाहते हैं कि पवार इस्तीफा न दें। 

इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, "ऐसा लगता है कि इतिहास खुद को दोहरा रहा है, गंदी राजनीति और आरोपों से तंग आकर शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे ने भी शिवसेना प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन शिवसैनिकों के प्यार के कारण उन्हें अपना फैसला वापस लेना पड़ा। बालासाहेब की तरह ही पवार भीराज्य की राजनीति की आत्मा हैं।"

वहीं, एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि शरद पवार के इस फैसले से देशभर के कार्यकर्ता सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि हम उनके मन को बदलने के लिए प्रयास करेंगे हमारा फैसला है कि वह आखिरी सांस तक एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहें। 

बता दें कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने उनके एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा पर कहा कि कमेटी जो भी फैसला लेगी वह मान्य होगा।

अजित पवार ने कहा कि शरद पवार एक नए व्यक्ति को पार्टी का नेतृत्व देने के बारे में सोच रहे हैं। शरद पवार के अधीन काम करेगी। जो भी नया नेता होगा वह हमेशा पवार साहब के अधीन काम करेगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इन सबके बीच वह भावुक न हो। उन्होंने कहा कि उन्होंने शरद पवार से बात की है और वह अब अपना फैसला नहीं बदलेंगे।  

Web Title: On the resignation of Sharad Pawar Sanjay Raut remembered Balasaheb Thackeray said Fed up by dirty Politics and allegations Shivsena Supremo Balasaheb Thackeray too had resigned as the Shivsena Pramukh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे