Lockdown: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- 3 मई के बाद कुछ क्षेत्रों में स्थिति देखते हुए छूट देंगे, लेकिन सतर्क रहें व सहयोग करें

By अनुराग आनंद | Published: May 1, 2020 02:19 PM2020-05-01T14:19:06+5:302020-05-01T15:08:13+5:30

देश में कोरोना महामारी का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में हर रोज सैकड़ों कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

On the lockdown, Maharashtra CM Uddhav Thackeray said - after May 3, in some areas, we will give relaxation in view of the situation, but be cautious and cooperate. | Lockdown: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- 3 मई के बाद कुछ क्षेत्रों में स्थिति देखते हुए छूट देंगे, लेकिन सतर्क रहें व सहयोग करें

सीएम उद्धव ठाकरे

Highlightsसीएम उद्धव ठाकरे ने इस मामले में कहा है कि हम 3 मई के बाद जरूर कुछ क्षेत्रों की स्थिति को देखते हुए छूट देंगे।महाराष्ट्र पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर 85,500 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए।

मुंबई: देश भर में जारी कोरोना महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन की अवधी तीन मई को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में लॉकडाउन के बाद स्थिति को देखते हुए हर राज्य सरकार अपने स्तर पर लॉकडाउन को लेकर फैसला लेगी।

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इस मामले में कहा है कि हम 3 मई के बाद जरूर कुछ क्षेत्रों की स्थिति को देखते हुए छूट देंगे, लेकिन सतर्क रहें और सहयोग करें। नहीं तो पिछले कुछ दिनों में हमने जो कुछ भी हासिल किया है वह खो जाएगा। इसलिए हम धैर्य और सावधानी के साथ आगे बढ़ेंगे। 

इसके अलावा, बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस ने निषेधाज्ञा आदेश को सख्ती से लागू करते हुए राज्य भर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने 85,500 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए और अभी तक 16,962 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मार्च से कोविड-19 से लड़ते और लॉकडाउन को लागू करते हुए पुलिस ने निषेधाज्ञा आदेश का उल्लंघन करने वाले 85,586 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए। 

इस दौरान 161 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर 16,962 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान कम से कम 161 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए। इनमें से 21 अधिकारी हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में पुलिस पर हमले के कम से कम 167 मामले दर्ज किए गए जिनमें अभी तक 580 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

50 हजार से ज्यादा जब्त किए गए वाहन
उन्होंने बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अवैध परिवहन के 1,237 मामलों को दर्ज किया और 50,000 से अधिक वाहनों को जब्त किया। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस अवधि के दौरान विभिन्न अपराधों के लिए जुर्माने के तौर पर 3.02 करोड़ रुपये की राशि एकत्रित की। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पृथक रहने संबंधी नियमों के उल्लंघन के लिए कम से कम 622 लोगों को हिरासत में लिया।

कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहा महाराष्ट्र
बता दें कि महाराष्ट्र कोविड-19 (COVID-19) की सबसे ज्यादा मार झेलने वाला प्रदेश है। यहां से सबसे अधिक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के महाराष्ट्र से अब तक कुल 10,498 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 459 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 1,773 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Web Title: On the lockdown, Maharashtra CM Uddhav Thackeray said - after May 3, in some areas, we will give relaxation in view of the situation, but be cautious and cooperate.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे